आमेट। राजसमंद के टणका गांव में एक व्यक्ति ने दलित वृद्धा को डायन बताते हुए उसके शरीर को कई जगह सरिये से दाग दिया।
दो दिन बाद पीडिता ने पुलिस थाने में पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गुरूवार देर शाम कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक माधुरी वर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया।
दिवेर थाना पुलिस के अनुसार 22 जुलाई की रात टणका निवासी 70 वर्षीय वृद्धा अपने घर में बैठी थी। वहां उसेक गांव का नरेन्द्र राजपूत पहुंचा और वृद्धा की चोटी पकड़कर अपने घर ले गया। नरेन्द्र ने डायन होने का आरोप लगाते हुए उलाहना दिया कि उसके टोने-टोटके की वजह से भैंस दूध नहीं दे रही।
इसी दौरान बीच बचाव के लिए कन्नीराम रैगर, रोशन, तेजा, चुन्नीदेवी, हगमीबाई, कमला आए लेकिन नरेन्द्र नहीं माना,दोनों पक्षों मारपीट हुई।
बाद में नरेन्द्र ने आग में लोहे का सरिया गर्म कर वृद्धा के शरीर को जगह-जगह से दाग दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
दो दिन बाद पीडिता दिवेर थाने पहुंची। रिपोर्ट दर्ज कर दिवेर थाना प्रभारी योगेश चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर कुंभलगढ़ डीएसपी वर्मा भी गुरूवार शाम टणका पहुंची।
डीएसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिएग जगह-जगह दबिश दी पर उसका पता नहीं चल पाया।
दिवेर थाना पुलिस के अनुसार 22 जुलाई की रात टणका निवासी 70 वर्षीय वृद्धा अपने घर में बैठी थी। वहां उसेक गांव का नरेन्द्र राजपूत पहुंचा और वृद्धा की चोटी पकड़कर अपने घर ले गया। नरेन्द्र ने डायन होने का आरोप लगाते हुए उलाहना दिया कि उसके टोने-टोटके की वजह से भैंस दूध नहीं दे रही।
इसी दौरान बीच बचाव के लिए कन्नीराम रैगर, रोशन, तेजा, चुन्नीदेवी, हगमीबाई, कमला आए लेकिन नरेन्द्र नहीं माना,दोनों पक्षों मारपीट हुई।
बाद में नरेन्द्र ने आग में लोहे का सरिया गर्म कर वृद्धा के शरीर को जगह-जगह से दाग दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
दो दिन बाद पीडिता दिवेर थाने पहुंची। रिपोर्ट दर्ज कर दिवेर थाना प्रभारी योगेश चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर कुंभलगढ़ डीएसपी वर्मा भी गुरूवार शाम टणका पहुंची।
डीएसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिएग जगह-जगह दबिश दी पर उसका पता नहीं चल पाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें