नई दिल्ली। नेहरू-गांधी परिवार के राजनीतिक उत्तराधिकारी से जुड़ा सवाल कांग्रेस नेताओं के बीच जोर पकड़ रहा है। कांग्रेस के बड़े नेताओं में चर्चा है कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान को गोद लेंगे। इससे रेहान भविष्य में गांधी उपनाम लगा सकेंगे।
एक अंग्रेजी अखबार "द संडे गार्जियन" के अनुसार, दून स्कूल में कुछ समय पहले दाखिला लेने पर रेहान ने गांधी सरनेम लगाया। साथी छात्रों ने इसकी वजह पूछी तो रेहान ने वाड्रा उपनाम लगाना शुरू कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, स्कूल रिकॉर्ड में रेहान के संरक्षक के रूप में राहुल का नाम दर्ज है। परिवार को मिली खास सुरक्षा की वजह से इसे गोपनीय रखा गया है। रेहान को गोद लेने की अटकलें तब और तेज हो गईं जब राहुल बीते साल उत्तराखंड में बाढ़ से हुई तबाही के बाद राज्य के दौरे पर थे। तब राहुल रेहान को आउटिंग पर भी ले गए थे। -
एक अंग्रेजी अखबार "द संडे गार्जियन" के अनुसार, दून स्कूल में कुछ समय पहले दाखिला लेने पर रेहान ने गांधी सरनेम लगाया। साथी छात्रों ने इसकी वजह पूछी तो रेहान ने वाड्रा उपनाम लगाना शुरू कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, स्कूल रिकॉर्ड में रेहान के संरक्षक के रूप में राहुल का नाम दर्ज है। परिवार को मिली खास सुरक्षा की वजह से इसे गोपनीय रखा गया है। रेहान को गोद लेने की अटकलें तब और तेज हो गईं जब राहुल बीते साल उत्तराखंड में बाढ़ से हुई तबाही के बाद राज्य के दौरे पर थे। तब राहुल रेहान को आउटिंग पर भी ले गए थे। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें