बाड़मेर जी आर पी की हिरासत से भाग बांग्लादेशी फिर पकड़ा गया
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में जी आर पी पुलिस की कस्टडी से चार रोज भाग निकला बांग्लादेशी को पुनः गिरफ्तार कर लिया ,,आज उसे जयपुर पूछताछ के लिए ले जाया गया हैं। सूत्रानुसार चार रोज पहले जी आर पी पुलिस ने सरहद के निकट एक बांलादेशी युवक को पाकिस्तान जाने की फिराक में गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में इसने शहर स्थित एक मदरसे में ठहराव करने को सीकर था ,इस युवक ने गिरफ़्तारी के बाद अपना सिम कार्ड नष्ट कर दिया था ,जी आर पी पुलिस को चकमा देकर यह फरार हो , इस बात को जी आर पी पुलिस ने छुपाये रखा मगर आज विशेष टीम ने उसे पुनः पकड़ लिया ,बताया जा रहा हैं यह युवक पाकिस्तान जाने की फिराक में सरहदी क्षेत्र में था ,पूछताछ में उसने खुद को पहले भारतीय नागरिक बताया उसके पास भारतीय नागरिकता का सबूत भी मिला ,बाद में इसने स्वीकार किया की वह ढाका बांलादेश का निवासी हैं ,इस युवक ने अपना नाम शम्शुद्दीन पुत्र सल्लाउद्दीन बताया ,बाड़मेर आने के बाद इसने एक मदरसे में नौकरी लग गया था ,काफी दिनों तक क्षेत्र की जानकारी लेने के बाद पाकिस्तान जाने के लिए निकल गया मगर सरहद पर पकड़ा गया। गुरूवार को उसे विशेष टीम के साथ जयपुर भेजा हैं जहां उससे सयुंक्त रूप से एजेंसिया पूछताछ करेगी ,उसने उत्तर प्रदेश में कई मदरसो में मौलवी के रूप में काम करना भी स्वीकार किया
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में जी आर पी पुलिस की कस्टडी से चार रोज भाग निकला बांग्लादेशी को पुनः गिरफ्तार कर लिया ,,आज उसे जयपुर पूछताछ के लिए ले जाया गया हैं। सूत्रानुसार चार रोज पहले जी आर पी पुलिस ने सरहद के निकट एक बांलादेशी युवक को पाकिस्तान जाने की फिराक में गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में इसने शहर स्थित एक मदरसे में ठहराव करने को सीकर था ,इस युवक ने गिरफ़्तारी के बाद अपना सिम कार्ड नष्ट कर दिया था ,जी आर पी पुलिस को चकमा देकर यह फरार हो , इस बात को जी आर पी पुलिस ने छुपाये रखा मगर आज विशेष टीम ने उसे पुनः पकड़ लिया ,बताया जा रहा हैं यह युवक पाकिस्तान जाने की फिराक में सरहदी क्षेत्र में था ,पूछताछ में उसने खुद को पहले भारतीय नागरिक बताया उसके पास भारतीय नागरिकता का सबूत भी मिला ,बाद में इसने स्वीकार किया की वह ढाका बांलादेश का निवासी हैं ,इस युवक ने अपना नाम शम्शुद्दीन पुत्र सल्लाउद्दीन बताया ,बाड़मेर आने के बाद इसने एक मदरसे में नौकरी लग गया था ,काफी दिनों तक क्षेत्र की जानकारी लेने के बाद पाकिस्तान जाने के लिए निकल गया मगर सरहद पर पकड़ा गया। गुरूवार को उसे विशेष टीम के साथ जयपुर भेजा हैं जहां उससे सयुंक्त रूप से एजेंसिया पूछताछ करेगी ,उसने उत्तर प्रदेश में कई मदरसो में मौलवी के रूप में काम करना भी स्वीकार किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें