जैसलमेर नहरी क्षेत्र में बायतु के युवक की चाकुओं से गोद की हत्या
जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के नहरी क्षेत्र में पैसो के लें दें के मामले में बढे विवाद के चलते चार युवको ने एक युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया , बुरी तरह से चाकुओं से गोद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूत्रानुसार जैसलमेर के नहरी क्षेत्र सुल्ताना के पास एस एल डी मुरब्बे पर बाड़मेर जिले के बायतु पणजी निवासी घमण्डाराम अपने पैसे लेने आया हुआ था ,कोई चार युवक उसके साथ थे। पैसो के लेनदेन पर आपस में झगड़ा बढ़ गया ,इसी दौरान चारो युवको ने घमण्डाराम पर चाकुओ से हमला कर बुरी तरह घायल कर फरार हो गए ,हमले में घायल घमण्डा राम की मौत हो गयी ,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के नहरी क्षेत्र में पैसो के लें दें के मामले में बढे विवाद के चलते चार युवको ने एक युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया , बुरी तरह से चाकुओं से गोद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूत्रानुसार जैसलमेर के नहरी क्षेत्र सुल्ताना के पास एस एल डी मुरब्बे पर बाड़मेर जिले के बायतु पणजी निवासी घमण्डाराम अपने पैसे लेने आया हुआ था ,कोई चार युवक उसके साथ थे। पैसो के लेनदेन पर आपस में झगड़ा बढ़ गया ,इसी दौरान चारो युवको ने घमण्डाराम पर चाकुओ से हमला कर बुरी तरह घायल कर फरार हो गए ,हमले में घायल घमण्डा राम की मौत हो गयी ,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें