बुधवार, 9 जुलाई 2014

महिला को सरकार के खिलाफ रिर्पोटिंग करना पड़ा महंगा, 50 कोड़ों की सजा मिली



ईरान में सरकार के खिलाफ रिर्पोटिंग करना एक महिला पत्रकार को काफी महंगा पड़ा। सरकार की योजनाओं के खिलाफ दुष्‍प्रचार करने के आरोप में इस महिला पत्रकार को 2 साल जेल में बिताने पड़ेंगे, इसी के साथ उसे सार्वजनिक स्‍थल पर 50 कोड़े मारने की भी सजा सुनाई है।
 महिला को सरकार के खिलाफ रिर्पोटिंग करना पड़ा महंगा, 50 कोड़ों की सजा मिली
मर्जिए रसौली नाम की महिला पत्रकार जनवरी 2012 में सभा करने और सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोप में गिरफ्तार की गई थी। रसौली कई प्रगतिशील एवं सुधारवादी अखबारों में कला, संगीत और किताब समीक्षा की खबर करती थी।

इस घटना से पिछले साल नए राष्ट्रपति बने हसन रौहानी के चुनाव से राजनैतिक एवं सांस्कृतिक आजादी की उम्मीद लगाए बैठे कई लोगों को निराशा हुई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें