बुधवार, 11 जून 2014

ये हैं पूर्व सऊदी किंग की "गुप्त" ईसाई बीवी



लंदन। ब्रिटेन की एक अदालत ने एक अनोखे मामले में सऊदी अरब के भूतपूर्व शाह की "गुप्त" ईसाई बीवी को सऊदी अरब के वर्तमान शाह से 12 मिलियन पाउंड हासिल करने का हक दे दिया है। वर्ष 2005 में दिवंगत हो चुके भूतपूर्व सऊदी शाह फहद बिन अब्दुल अजीज की विधवा जैनन जॉर्ज हर्ब ने उन पर लगाए गए कुछ आरोप वापस लेने के लिए शाह के पुत्र प्रिंस अब्दुल अजीज बिन फहद के साथ 12 मिलियन पाउंड का एक समझौता किया था।

`Secret British wife` of late Saudi king wins legal battleहर्ब ने प्रिंस अब्दुल अजीज बिन फहद पर यह समझौता तोड़ने के आरोप में ब्रिटेन की एक अदालत में उनसे रकम वसूलने की इजाजत मांगी थी। लंदन के हाईकोर्ट में जस्टिस रोज ने कहा कि ब्रिटेन के कानूनी तंत्र से प्रिंस अजीज को छूट हासिल होने के बावजूद हर्ब को हर्जाना मिलने से संबंधित प्रक्रिया जारी रहेगी। हर्ब के मुताबिक प्रिंस ने उन्हें 12 मिलियन पाउंड और चेल्सिया स्थित दो संपत्तियां उनकी पुत्री को देने का वादा किया, जो पूरा नहीं किया गया। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें