मंगलवार, 10 जून 2014

अशोक गहलोत, सचिन पायलट के खिलाफ मामला दर्ज



जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है। प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भाजपा नेता घोटालों के आरोप लगाते रहे थे। अब सत्ता परिवर्तन होने के बाद कांग्रेस के कई दिग्गज निशाने पर आ गए है।

fir lodge against ashok gehlot and sachin pilot 
राजस्थान मे 108 एंबुलेंस घोटाला मामले पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व चिकित्सा मंत्री दुर्रू मियां, पीसीसी चीफ सचिन पायलट सहित 7 लोगों के खिलाफ जयपुर के अशोक नगर पुलिस थाने मे मामला दर्ज हुआ है।

मामले की जांच सीबी सीआईडी कर रही है।

प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही कंपनी पर फर्जी बिलों के जरिए करोड़ों यपए के घपले का आरोप है।

गौरतलब है कि भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी ने उत्तर प्रदेश के एनआरएचएम घोटाले की तरह प्रदेश में घोटाले का अंजाम देने का आरोप लगाया था। तिवाड़ी ने सीबीआई से मामले की जांच की मांग की थी। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें