मंगलवार, 10 जून 2014

आसाराम के खिलाफ अहम गवाह प्रजापति की मौत



नई दिल्ली
आसाराम केस में अहम गवाह रहे वैद्य अमृत प्रजापति की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। गुजरात के राजकोट में पिछले 23 मई को प्रजापति को गोली मारी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आसाराम के 6 शिष्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

amrit-pajapati 
 ध्यान रहे कि रेप केस में गिरफ्तार होने के बाद आसाराम पर अमृत प्रजापति ने कई आरोप लगाए थे। अमृत प्रजापति ने कई चैनलों पर दावा किया कि आसाराम अफीम का सेवन करते थे। प्रजापति ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने आसाराम को कई बार लड़कियों के साथ आपत्तिनजक हालत में देखा था। प्रजापति का कहना था कि आसाराम उनसे कई तरह की सेक्सवर्धक दवाएं भी मंगवाया करते थे। हालांकि, अमृत प्रजापति के आरोपों को आसाराम के बेटे नारायण साईं ने खारिज कर दिया था। नारायण का कहना था कि प्रजापति ने आश्रम से निकाले जाने की वजह से झूठे आरोप लगाए।

गौरतलब है कि अमृत प्रजापति पेशे से वैद्य थे। एक वक्त वह आसाराम के आश्रम में प्रमुख वैद्य हुआ करते थे। लेकिन, बाद में उन्हें आश्रम से निकाल दिया गया था। 23 मई को उनको गोली मारने वाले बदमाश भी मरीज बनकर उनके यहां आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें