गुरुवार, 26 जून 2014

बाड़मेर :सिवाना. पुलिस गिरफ्त में नाबालिग बच्ची के अपहरण के आरोपी।

बाड़मेर :सिवाना. पुलिस गिरफ्त में नाबालिग बच्ची के अपहरण के आरोपी। 
  

नाबालिग बच्ची का अभी तक कोई सुराग नहीं, तलाश जारी


सिवाना. क्षेत्र के मिठोड़ा गांव में गत 19 जून को दिन दहाड़े बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर एक घर से नाबालिग का अपहरण कर ले जाने वाले मामले में पुलिस ने पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
घटना के बाद से थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस दल के सदस्य रतिराम, पदमपुरी, जामीन खां, रामप्रसाद व गोविंदराम ने लगातार अलग-अलग ठिकानों के तहत अहमदाबाद, सांचोर, मालवाड़ा, सुरेंद्र नगर, भीनमाल में खोजबीन कर अपहरणकर्ता अरविंद पुत्र धनाराम दर्जी निवासी मालवाड़ा, कैलाशपुरी पुत्र नरेशपुरी स्वामी निवासी नांदिया (बागौड़ा), दिनेश पुत्र छगनलाल दर्जी मालवाड़ा (चितलाना), मोहनराम पुत्र खंगाराम विश्नोई निवासी बावरला व पूनमाराम पुत्र चौथाराम विश्नोई निवासी बिच्छावाड़ी (सिरोही) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्रथम पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपहरण की साजिश मालवाड़ा व अहमदाबाद में घटना के मुख्य आरोपी गोपाराम दर्जी निवासी सांचोर सहित कुल आठ जनों ने मिलकर रची। साजिश रचने के बाद 19 जून को दिन में लगभग 3 बजे मिठौड़ा गांव के एक घर में घुसकर 12 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर ले गए। बालिका के परिजनों की ओर से रोकने की कोशिश करने पर आरोपियों ने हवाई फायर करते हुए स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का मुख्य आरोपी पांड्या गैंग सांचोर का सदस्य है तथा शराब तस्करी सहित अनेक मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। हालांकि पुलिस को अभी तक नाबालिग का सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के लिए गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें