जयपुर। बाड़मेर से बागी चुनाव लड़े जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई टल सकती है।
चर्चा है कि मानवेंद्र सिंह को वसुंधरा राजे के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जसवंत सिंह को पत्र लिखकर आशीर्वाद और अनुभव का फायदा देने का आग्रह करने के बाद अब संघ के एक वरिष्ठ प्रचारक की ओर से सिंह से पुत्र मानवेंद्र को राजे सरकार में शामिल कराने के प्रस्ताव की चर्चा चल रही है।
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल एक वरिष्ठ प्रचारक ने हाल ही जसवंत सिंह से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली में केन्द्र सरकार व संगठन को सहयोग करने तथा राजे सरकार में उनके पुत्र मानवेंद्र को शामिल कराने की बात कही, लेकिन जसवंत ने उन्हें इनकार कर दिया।
मानवेंद्र पर टालमटोल
इधर, निलम्बित विधायक मानवेन्द्र सिंह कार्रवाई के सवाल पर परनामी ने कहा कि अभी उनका कोई जवाब नहीं आया है।
जवाब आने के बाद मामले को अनुशासन समिति को सौंपा जाएगा। अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें