बुधवार, 25 जून 2014

दो साल का छोटा शराबी! दूध नहीं बीयर से मिटती है इसकी भूख


चीन का छोटा शराबी चेंग चेंग
जब बच्चों को भूख लगती है तो अमूमन वह दूध के रोते हैं. लेकिन चीन में एक दो साल का बच्चा ऐसा भी है जिसकी भूख दूध की बजाय बीयर से मिटती है. पूर्वी चीन में रहने वाले इस बच्चे को अल्कोहल की ऐसी लत लगी है कि वह दूध नहीं बीयर पीना पसंद करता है. इस बच्चे ने 10 महीने की उम्र में ही शराब चख ली थी.

चेंग चेंग नाम के इस बच्चे को स्थानीय मीडिया में 'लिटिल वाइनवीबर' यानी छोटा शराबी बुलाया जाता है. बताया जाता है कि यह बच्चा एक पूरी बीयर की बोतल बिना रूके खत्म कर देता है. खास बात यह है कि इसका उस पर कोई असर भी नहीं होता. 'डेली स्टार' में छपी खबर के मुताबिक, चेंग चेंग जब बहुत रोता या परेशान करता था तो उसके पिता उसे वाइन पिलाते थे ताकि वह थोड़ा शांत हो जाए.

दूसरी ओर, सरकारी अधि‍कारी चेंग की इस आदत के बारे में जानकर खासे परेशान हो गए हैं. हालांकि उसके माता-पिता उसकी इस आदत को छुड़ाने और समस्या से निजात पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें डर है कि कहीं इस कवायद में उन्हें कोर्ट-कचहरी के चक्कर न लगाने पड़ जाए.

डर था अब हकीकत है
चेंग की चाची बताती हैं कि जब बचपन में उसे अल्कोहल दिया जाता था तो उन्हें डर था कि भविष्य में वह इसका आदी हो सकता है. आशंका सच साबित हुई और उम्र बढ़ने के साथ ही उसकी पीने की क्षमता भी बढ़ने लगी.



वह बताती हैं कि चेंग बहुत शोर मचाता है और उनके पास उसे शांत करने के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं सूझा. शुरुआत में वह चेंग को थोड़ी शराब पिला देते थें. इससे वह शांत हो जाता था, लेकिन अब जब वह बड़ा हो रहा है उसकी नजरें हर पल शराब और बीयर की बोतलों पर रहती है. चेंग के माता-पिता अब शराब की बोतलों को उससे छिपाकर रखने लगे हैं.

बताया जाता है कि चेंग लगभग पूरी तरह से अल्कोहल पर निर्भर हो गया है. जब कभी उसे भूख लगती है वह तब तक शोर मचाता है जब तक कि उसे अल्कोहल नहीं परोसा जाता.


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें