बुधवार, 11 जून 2014

गीता का रहस्यः जानिए, श्रीकृष्ण का ही बताया पूजा का सबसे अच्छा उपाय



व्यावहारिक जीवन में सुख और आनंद के लिए पद, प्रतिष्ठा और सम्मान और ऐश्वर्य अहम माने जाते हैं। किंतु कई लोगों को ये सभी एक साथ या समान रूप से नहीं मिलते। तो क्या कोई ऐसा तरीका संभव है, जो किसी को भी स्थायी और अपार सुख दे सके?

गीता का रहस्यः जानिए, श्रीकृष्ण का ही बताया पूजा का सबसे अच्छा उपाय धर्मग्रंथों के मुताबिक सभी सुख और आनंद पाने का एक सरल उपाय है और वह है- भक्ति। जी हां, भगवान की भक्ति भगवान के स्मरण में लगाया मन कुछ ही पलों में ऐसा सुख, खुशी और आनंद दे देता है, जिनके आगे तमाम भौतिक सुख भी कमतर हो जाते हैं।

ऐसी सुखदायी भक्ति के लिये भाव जरूरी है, क्योंकि भक्ति में भाव ही अहम माना गया है। इस संबंध में श्रीमद्भागवतगीता में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण द्वारा उजागर भक्ति का 1 अहम सूत्र देव पूजा का सबसे अच्छा उपाय भी माना जाता है।

श्रीमद्भागवतगीता में उजागर है कि-

भूर्यप्यभक्तोपहृतं न मे तोषाय कल्पते।
गन्धो धूप: सुमनसो दीपोन्नाद्यं च किं पुन:।।

इसका सरल शब्दों में अर्थ है कि अगर मुझे कोई अनेक तरह की भोग सामग्रियां चढ़ाएं तो मैं उनसे संतुष्ट नहीं हो पाता, बल्कि कोई भक्ति भाव से मात्र जल अर्पित कर दे तो प्रसन्न हो जाता हूं और अगर कोई इसी भावना से गंध, फूल, धूप, दीप और भोग लगाए तो फिर वह मेरा कृपा पात्र ही हो जाता है।

इस बात से यही सूत्र मिलता है कि सांसारिक जीवन में सुकून से जीवन जीने के लिए कर्म के साथ भाव भरी भक्ति भी एक बेहतर उपाय साबित, क्योंकि माना जाता है कि इससे मिली शांति भरसक कोशिशों से बटोरे धन से पाई सुख-सुविधाओं से भी नहीं मिल पाती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें