बुधवार, 25 जून 2014

अगले 6 महीने तक सस्ती मिलती रहेंगी कारें और बाइक्स -



नई दिल्ली। कार,स्कूटर और बाइक्स खरीदने वालों को राहत देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बुधवार को कहा कि पिछली सरकार ने फरवरी में एक्साइड डयूटी में जो छूट दी थी उसे 31 दिसंबर 2014 तक बढ़ाया गया है। एक्साइज डयूटी में छूट की सीमा 30 जून को खत्म होने वाली थी। जेटली ने कहा कि ऑटोमोबाइल्स,कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर डयूरेबल्स पर एक्साइज डयूटी में की गई कटौती 31 दिसंबर तक जारी रहेगी।
Relief For Car Buyers: Excise Duty Cut Extended
जेटली ने कहा कि इस साल फरवरी में कुछ वाहनों पर एक्साइज डयूटी में कमी की गई थी। कुछ कैपिटने और कंज्यूमर डयूरेबल्स को भी कुछ छूट दी गई थी। सरकार ने इस सुविधा को अगले छह महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है। अंतरिम बजट में छोटी कारों, स्कूटरों, मोटर साइकलों और अन्य कमर्शियल वाहनों पर एक्साइज डयूटी में 4 फीसदी की छूट दी गई थी। एक्साइज डयूटी को 12 फीसदी से 8 फीसदी किया गया था।

एसयूवी पर एक्साइज डयूटी को 30 फीसदी से 24 फीसदी कर दिया गया था। बड़ी कारों पर एक्साइज डयूटी को 27 फीसदी से 24 फीसदी और मिडल सैगमेंट की कारों पर एक्साइज डयूटी को 24 फीसदी से 20 फीसदी कर दिया गया था। जेटली ने कहा कि एक्सटेंशन से बीमार अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि ऑटो इंडस्ट्री लंबे समय से मंदी से जूझ रही है। वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान कारों की बिक्री में गिरावट आई थी। वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान कारों की बिक्री में 4.65 फीसदी की गिरवाट आई थी। 2013-14 के दौरान 17,86,899 कारें बिकी। वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान 18,74,055 कारें बिकी थी। 2012-13 में कारों की बिक्री में 6.69 फीसदी की गिरावट आई थी।

-  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें