शुक्रवार, 16 मई 2014

मोदी को मां का आशीर्वाद,राजतिलक की तैयारी



गांधीनगर। लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बनने की तैयारी में हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी शुक्रवार को आशीर्वाद लेने के लिए मां से मिलने पहुंचे।

narendra modi meets mother Heeraben and seeks blessing 

मोदी मटमैला कुर्ता और सुनहरे भूरे रंग की नेहरू जैकेट पहने अपनी मां हीराबेन के घर पहुंचे और उनके पैर छुए। मां ने भी बदले में अपने लाडले "नरिया" का मुंह मीठा करवाया। मीडिया की मौजूदगी में दोनों एक-दूसरे के गले मिले। उसके बाद हीराबेन ने बेटे का कुर्ता पकड़कर उसे अपनी ओर खींचा और कुछ सलाह दी। मोदी ने मां से बात की, जिनके वह बेहद करीब हैं।

मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर ट्वीट भी किया, "भारतवर्ष जीत गया। अच्छे दिन आने वाले हैं।" मोदी वडोदरा, अहमदाबाद और गांधीनगर में धन्यवाद बैठकें आयोजित करेंगे। जीत के रूझानों के सामने आते ही एसपीजी के सुरक्षा दस्ते ने गुजरात में दस्तक दे दी और मोदी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि रूझानों के अनुसार, फिलहाल देश में बीजेपी व सहयोगी दल 336 सीटों पर आगे चल रहे हैं। अकेले बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहुमत पाने जैसी स्थिति में पहुंच गई है। उसे 278 सीटों पर बढ़त मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें