मोदी की अगुआई में भाजपा की जीत के बाद अबकी बार लोकसभा के परिणाम तो चौंकाने वाले हैं ही पर शायद इसमें कुछ अनोखा भी होने वाला है जो पहले कभी नहीं हुआ। 2014 में बनने वाली लोकसभा के इतिहास में ऎसा पहली बार देखने को मिलेगा।
यह रिकॉर्ड एक पति-पत्नी कायम करने वाले हैं। ऎसा पहली बार होगा कि कोई दंपति साथ-साथ लोकसभा में नजर आएगा, वह भी अलग-अलग पार्टियों के टिकट से जीतकर।
बिहार के बाहुबलियों में शुमार किए जाने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीता रंजन, दोनों ही जीत हासिल कर लोकसभा की दहलीज तक पहुंचने वाले हैं। यह अपनी तरह का पहला मामला होगा।
खुशकिस्मती से दोनों के दांपत्य संबंध में कभी कोई अलगाव-विलगाव जैसी स्थित भी नहीं आई है।
पप्पू यादव बिहार के मधेपुरा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव में खड़े हुए थे। उनकी पत्नी रंजीता ने सुपौल से कांग्रेस पार्टी की ओर से किस्मत आजमाने का फैसला किया था।
मधेपुरा सीट से राजेश रंजन जेडीयू के शरद यादव को 56602 वोटों से हरा चुके हैं। रंजीता रंजन सुपौल में जेडीयू के दिलेश्वर कामत को 59672 वोटों से हरा चुकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें