शुक्रवार, 16 मई 2014

दलगत राजनीति नहीं करेंगे जसवंत सिंह



बाड़मेर। राजस्थान की बाड़मेर सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। यहां से पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा केबागी वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को हार का सामना करना पड़ा। जसवंत सिंह को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कर्नल सोनाराम ने शिकस्त दी। सोनाराम ने जसवंत को 87461 वोटों से हराया। कांग्रेस उम्मीदवार हरीश चौधरी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। हार के बाद जसवंत ने राजनीति नहीं करने की बात कही।


हार के बाद जसवंत ने सोनाराम को जीत की बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे देश और क्षेत्र के लिए काम करेंग। साथ ही कहाकि वे हार का विश्लेषण करेंगे। सक्रिय राजनीति के भाग लेने के बारे में पूछे जाने पर जसवंत ने कहाकि वे दलगत राजनीति नहीं करेंगे। वहीं कांग्रेस के हरीश चौधरी ने कहाकि देश में मोदी की लहर थी। हार के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं।

गौरतलब है कि जसवंत सिंह भाजपा से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे थे। जसवंत सिंह एनडीए शासन में विदेश और वित्त मंत्री रह चुके हैं। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम पाला बदलकर भाजपा में आए हैं। सोनाराम बाड़मेर से कांग्रेस की टिकट पर सांसद रह चुके है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें