शनिवार, 17 मई 2014

दिल्ली में नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत



नई दिल्ली। आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शानदार जीत दिलवाने के बाद पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पहली बार शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। साथ ही हजारों लोग भी भावी पीएम का स्वागत करने पहुंचे।

Routes to avoid during Narendra Modi`s road showयहां से मोदी पार्टी मुख्यालय तक महा विजयी जुलूस निकालेंगे। जहां जहां से उनका जूलुस निकलेगा, पुलिस ने उन रास्तों बंद कर दिया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक शपथ नहीं ली है, लेकिन उन्हें एसपीजी सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है। एसपीजी के मुताबिक, हवाई अड्डे से पार्टी मुख्यालय के बीच कहीं नहीं रूकेगा।

वह हवाई अड्डे से पार्टी मुख्यालय तक प्रस्तावित रोड शो करेंगे। रोड शो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पार्टी के मुख्याल तक होगा।

इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने आज नियमित आने जाने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, सुबह दस बजे से टर्मिनल-3 से सेंट्रल स्पाइन रोड से टन्नल रोड और ऎरोसिटी की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

ट्रैफिक को नेशनल हाइवे 8 की ओर सेंटोर होटल और महिपालपुर की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। सुबह 11 बजे से किसी भी वाहन को एन एच 8 से धौला कुआं और सरदार पटेल मार्ग, धौला कुंआ से 11 मुर्ती की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

एडवाइजरी के मुताबिक, रोड शो को देखते हुए ट्रैफिक को उसी मुताबिक डाइवर्ट किया जाएगा। रोड शो जिन मार्गो से होकर गुजरेगा वे हैं - आईजीआई टर्मिनल 3, सर्विस रोड, सेंट्रल स्पाइन रोड, ऎरोसिटी, संजय टी पोइंट, एन एच 8, धौला कुंआ फ्लाइओवर, सरदार पटेल मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रेसेंट, आर/ए तीन मूर्ति, तीन मूर्ति मार्ग, आर/ए जीकेपीओ, अकबर रोड, आर/ए मोती लाल नेहरू प्लेस, जनपथ, विंडसर प्लेस, अशोका रोड भाजपा मुख्यालय।

सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली की सड़कों पर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। रोड शो के दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी सुरक्षा वैसी ही रहेगी जैसी प्रधानमंत्री को दी जाती है।

ट्रैफिक के संयुक्त पुलिस आयुक्त अनिल शुक्ला ने बताया कि वाहन चालको से निवेदन है कि जिन मार्गो से रोड शो गुजरेगा, वे उन मार्गो की बजाए वैकल्पिक मार्गो से जाएं। लोगो से गुजारिश है कि जितना हो सके, वे परिवहन सुविधाओं, खासकर मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें