जयपुर। देश में 30 साल में पहली बार किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार दिखाई दे रहे है।
अब कुछ हद से यह साफ हो गया है कि सरकार राजग की ही बनने वाले है।
ेऎसे में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ कब लेंगे? इस पर विचार विमर्श जारी है।
एक निजी समाचार चैनल के अनुसार, अगर पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल गया तो वह 21 मई को शपथ लेंगे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
भापजा के बड़े नेता विचार विमर्श कर रहे हैं। बताया जाता है कि शनिवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें नरेन्द्र मोदी को औपचारिक रूप से संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।
मोदी पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ बैठक कर चुके हैं। मोदी ने उन्हें सरकार बानाने के बारे में अपने विचार व्यक्ति किए। बताया जाता है कि उन्होंने वरिष्ठ नेताओं की भूमिका के बारे में भी चर्चा की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें