जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में पट्टा लेने के लिए दो महीने से जेडीए के चक्कर काट रहे एक युवक ने बुधवार को अपना आपा खो दिया। जेडीए अफसरों से फाइल लम्बित होने का जवाब मिलने से झल्लाए युवक ने हल्ला मचाया तो एक महिला तहसीलदार ने उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और झगड़ा व छेड़छाड़ करने का आरोप लगा दिया। इस मामले में गांधी नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
गिरफ्तार हष्ाüवर्द्धन सिंह (38) श्याम नगर स्थित विवेक विहार निवासी है। गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया, बुधवार दोपहर जेडीए कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि आरोपी ने महिला तहसीलदार से छेड़छाड़ कर झगड़ा किया और उसे पकड़कर बैठा रखा है। तहसीलदार ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पड़ताल में सामने आया कि गिरफ्तार युवक दो महीने से अपने ताऊ की प्रॉपर्टी का पट्टा लेने के लिए जेडीए के चक्कर काट रहा था। बुधवार को भी वह पट्टे के सम्बंध में जेडीए पहुंचा था। तहसीलदार का कहना है कि फाइल सम्बंधित अफसर को भेज दी थी।
जेडीए अफसरों का आरोप, पैसे देने की कोशिश की
300 वर्गगज जमीन के पट्टे के लिए आवेदन किया गया था। इसमें से 140 वर्गगज का पट्टा पहले ही दे दिया और बाकी 160 वर्गगज जमीन का पट्टा देना था। युवक 160 की जगह 220 वर्गगज जमीन का पट्टे के लिए दबाव बना रहा था। इसके लिए तहसीलदार को पैसे देने की कोशिश भी की गई, लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया।
मोबाइल दे मारा
जेडीए सचिव पवन अरोड़ा ने बताया कि लगातार दबाव बनाने के बाद भी काम नहीं होने से गुस्साए युवक ने तहसीलदार पर मोबाइल तक दे मारा। मोबाइल भी पुलिस को दे दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें