नई दिल्ली। पॉपुलर सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक ने पत्रकारों के लिए एक खास न्यूजवायर टूल पेश किया है। इस फेसबुक न्यूजवायर टूल के मेंबर्स द्वारा शेयर किए गए फेसबुक कंटेट जैसे कि फोटो, लेख तथा वीडियो आदि को एम्बेड करने में मदद मिलेगी।
फेसबुक अपने इस नए टूल के लिए न्यूज कॉर्प के स्टोरीफुल मीडियो टूल के साथ मिलकर काम कर रही है जिससें कि टि्वटर जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर न्यूज तथा वीडियो के कॉपीराइट को पहचाना और मैनेज किया सके।
फेसबुक के डायरेक्टर ऑफ न्यूज एंड ग्लोबल मीडिया पार्टनरशिप एंडी मिशेन ने फेसबुक न्यूजवायर टूल की घोषणा करते हुए कहा कि एफबी पर अब न्यूज को किसी भी वक्त से ज्यादा ऑडियंस मिल रहे हैं। अब पत्रकार व ग्लोबल मीडिया ऑर्गेनाइजेशंस भी इसका जरूरी हिस्सा बन चुके हैं।
अपने इस नए टूल के बारे में अवेयर करने के लिए फेसबुक ने टि्वटर पर अपना अकाउंट "एटएफबीन्यूजवायर" भी शुरू कर दिया है।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें