शनिवार, 15 मार्च 2014

चितौड़गढ़ से चुनाव लड़ेंगे राजनाथ सिंह!

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी सीट को लेकर संस्पेंस आज खत्म हो जाएगा। दिल्ली में पार्टी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इसमें पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की सीट पर भी अंतिम फैसला होगा।
सूत्र बताते हैं कि सिंह के लखनऊ सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच यह भी कहा जा रहा है कि वे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं। चित्तौड़गढ़ से फिलहाल बीजेपी पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह को उतारने का मानस बनाने हुए हैं लेकिन वे बाडमेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्हें 
बाडमेर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इसी तरह पूर्व जनरल वीके सिंह को जोधपुर से टिकट दिया जा सकता है।

मोदी गुजरात के अलावा यूपी की किसी एक सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए वाराणसी, बनारस, पटनासाहिब सीट को लेकर भी चर्चा का बाजार गरम है। मोदी को वाराणसी की बजाय बीजेपी की परंपरागत पटना साहिब से भी उतारे जाने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इस सीट से गत चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा यहां से रिकार्ड मतों से जीते थे, इस बार पार्टी ने उनका टिकट रोका हुआ है। सिन्हा ने भी कहा था कि वे पटनासाहिब से ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन अगर मोदी यहां चुनाव लड़ने आते हैं तो वे अपनी यह सीट छोड़ सकते हैं। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें