बाड़मेर। पांच दिन पहले कांग्रेस से भाजपा में गए कर्नल सोनाराम चौधरी को शुक्रवार को भाजपा से टिकट मिलने के बाद उनके समर्थक बाड़मेर स्थित उनके आवास पर पहुंचे। कर्नल शनिवार शाम या रविवार सुबह दिल्ली से बाड़मेर आएंगे।
कर्नल को टिकट मिलने की घोषणा के बाद उनके उत्तरलाई रोड स्थित निवास स्थान पर समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे। इन समर्थकों ने यहां मौजूद कर्नल के पुत्र डॉ. रमन को बधाइयां दी और रमन ने इसे स्वीकार किया।
बायतु. भाजपा से कर्नल सोनाराम चौधरी को टिकट मिलने पर खुशी की लहर दौड़ गई। उपखण्ड मुख्यालय पर पटाखे फोड़े तथा मिठाई बांटी गई। कर्नल से टिकट मिलने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी का जश्A मनाना शुरू हो गय। इस अवसर पर बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जिस प्रत्याशरी को टिकट दिया है उसके साथ हम मेहनत करते हुए बायतु विधानसभा क्षेत्र से आगे रखेंगे। भाजपा मण्डल महामंत्री हेराजराम सऊ, भाजपा नेता बालाराम मूंढ, बायतु भोपजी सरपंच आसूराम बेरड समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के निर्णय का स्वागत किया।
उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास
मुझे भाजपा ने सम्मान दिया है। भाजपा में शामिल होने के बाद जो मेरे पर भरोसा जताया गया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। नरेन्द्र मोदी, राजनाथसिंह और वसुंधरा राजे ने जिस विश्वास के साथ टिकट दिया है वह कमजोर नहीं होगा। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के विकास के पूरे प्रयास किए जाएंगे। जसवंतसिह मेरे से बेहद सीनियर है। आर्मी, उम्र और राजनीति तीनों में वे मेरे से वरिष्ठ हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं।-कर्नल सोनाराम चौधरी,भाजपा प्रत्याशी,बाड़मेर
nateeza.............2004 se bhi jyada suhawna ayega-
जवाब देंहटाएंBjp se Sonaram hi jitege,........... sonaram jindabad......
जवाब देंहटाएं