गंगानगर। राजस्थान के गांगानगर जिले के राज्य स्टेट हाईवे पर घड़साना से बीस किलोमीटर दूर बीकानेर रोड पर बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसे में मारे गए छह लोग बोलेरो में सवार थे।
सभी छह लोग डीजल का टैंक फट जाने के कारण जिंदा जल गए। बाद में पुलिस ने आग को काबू करने के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था की। जब तक आग बुझाई जाती सभी छह लोगों की जलने से मौत हो चुकी थी।
ओवरटेक के दौरान हादसा
पुलिस के अनुसार स्टेट हाईवे नंबर तीन पर ईटों से भरा एक ट्रेलर जा रहा था। उसके पीछे एक पिकअप चल रही थी। पिकअप में तीन लोग सवार थे। पिकअप चालक ने ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से आ रही बोलेरो से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर होते ही बोलेरो का डीजल टैंक फट गया और सेंट्रल लॉक लग गया, जिससे सवार बाहर नहीं निकल पाए। बोलेरो में सवार घड़साना निवासी मंगासिंह, सुनील विश्नोई, रमन सिंह, संजय कुमार, जसविंद सिंह और सीताराम विश्नोई की मौत हो गई।
पिकअप सवार कैलाश जाट भी हादसे में मारा गया। कैलाश का भाई ओमप्रकाश जाट और ठाकरराम को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत गंभीर है।
बोलेरो काटकर निकाले शव
पुलिस ने मृतकों को निकालने के लिए बोलेरो को कटर से काटा। नंबरों के आधार पर बोलेरो सवार मंगाराम के बारे में जानकारी जुटाई। हादसे के बाद ट्रेलर भी बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गया। ट्रेलर में रखी ईटें हाईवे पर फैलने से तीन घंटे जाम लग गया।
ऎसे में तोड़ दें शीशा
सीट के ऊपर लगे हैडरेस्ट को निकालकर उसकी नुकीली कीलों से शीशे पर जोर से वार करें तो शीशा टूट जाएगा। -
सभी छह लोग डीजल का टैंक फट जाने के कारण जिंदा जल गए। बाद में पुलिस ने आग को काबू करने के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था की। जब तक आग बुझाई जाती सभी छह लोगों की जलने से मौत हो चुकी थी।
ओवरटेक के दौरान हादसा
पुलिस के अनुसार स्टेट हाईवे नंबर तीन पर ईटों से भरा एक ट्रेलर जा रहा था। उसके पीछे एक पिकअप चल रही थी। पिकअप में तीन लोग सवार थे। पिकअप चालक ने ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से आ रही बोलेरो से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर होते ही बोलेरो का डीजल टैंक फट गया और सेंट्रल लॉक लग गया, जिससे सवार बाहर नहीं निकल पाए। बोलेरो में सवार घड़साना निवासी मंगासिंह, सुनील विश्नोई, रमन सिंह, संजय कुमार, जसविंद सिंह और सीताराम विश्नोई की मौत हो गई।
पिकअप सवार कैलाश जाट भी हादसे में मारा गया। कैलाश का भाई ओमप्रकाश जाट और ठाकरराम को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत गंभीर है।
बोलेरो काटकर निकाले शव
पुलिस ने मृतकों को निकालने के लिए बोलेरो को कटर से काटा। नंबरों के आधार पर बोलेरो सवार मंगाराम के बारे में जानकारी जुटाई। हादसे के बाद ट्रेलर भी बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गया। ट्रेलर में रखी ईटें हाईवे पर फैलने से तीन घंटे जाम लग गया।
ऎसे में तोड़ दें शीशा
सीट के ऊपर लगे हैडरेस्ट को निकालकर उसकी नुकीली कीलों से शीशे पर जोर से वार करें तो शीशा टूट जाएगा। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें