बुधवार, 19 मार्च 2014

बाड़मेर राज परिवार में बधाना। …… सहभोज का आयोजन


बाड़मेर राज परिवार में बधाना। …… सहभोज का आयोजन

36 कौम ने कि शिरकत


बाड़मेर 19 मार्च। 70 वर्ष बाद बाड़मेर राज परिवार में पुत्र जन्म की थाली बजने की खुशी में बाड़मेर फोर्ट में सहभोज का आयोजन किया गया। इस सह भोज में 36 कौम के मोजीज लोगो ने शिरकत की। बाड़मेर फोर्ट के राजपरिवार में बीते माह 70 वर्ष बाद पुत्र जन्म की प्रापित हुर्इ थी इसी खुशी के सुअवसर पर बाड़मेर राज परिवार द्वारा बुधवार को बाड़मेर फोर्ट में सहभोज का आयेाजन रखा गया। इस अवसर पर बाड़मेर के गणमान्य नागरिको के साथ विभिन्न प्रशासनिक अधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों सहित जिलेभर के लोगो सैकडो लोगो ने शिरकत करते हुए बाड़मेर रावल त्रिभुवनसिंह को बधार्इयां दी। जिलेभर के लोगो के बधार्इ देने का सिलसिला देर रात शाम तक जारी रहा। बाड़मेर फोर्ट में आयोजित इस भोेज से पहले राजपरिवार के पारम्परिक रिति रिवाजो का निर्वाहन करते हुए राजपरिवार के नये सदस्य धु्रवराजसिंह को पहली बार राज दरबार में नामाकरण के बाद शामिल किया गया। इस खास मौके पर फोर्ट को दुल्हन की तहर सज्जया गया। फोर्ट के समीप सिथत माता नागणेचिचयां माता मनिदर के सामुदयिक सभा भवन में भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजपरिवार के साथ साथ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,नाकोड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमृतलाल,बलराम प्रचापत,कैप्टन हीरसिंह,मोधोसिंह राजपुरोहित,मुकेशपचौरी,सुरेश बोथरा,मदन बारूपाल,प्रदीपसिंह,चन्दनसिंह भाटी,आजादसिंह सहित सैकड़ो लोगो ने उपसिथत थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें