शनिवार, 22 मार्च 2014

जसवंत सिंह का निर्णय चुनाव समिति ने नही किया, मैं बहुत दुखी हूं: सुषमा



लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के टिकट को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति में निर्णय नही हुआ है. उन्‍होंने कहा कि जो भी फैसला जसवंत सिंह को लेकर हुआ है, उससे मैं काफी आहत हूं.
सुषमा स्‍वराज
सुषमा स्‍वराज के आज यहां पहुंचने पर जब संवाददाताओं ने जसवंत सिंह की नाराजगी को लेकर उनसे पूछा, तो उन्होंने कहा कि जहां तक जसवंत सिंह का सवाल है, ये निर्णय पार्टी ने किया है. ये साधारण निर्णय नहीं है.

उन्होंने कहा असाधारण निर्णय अकारण तो नही लिए जाते हैं. कोई न कोई कारण रहा होगा. ये वो टिकट है, जिसे चुनाव समिति में तय नही किया गया है. ये बाद में तय हुई है.



प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से इस निर्णय से दुख पहुंचा है. गौरतलब है कि सुषमा पहले भी हाल में पार्टी के कुछ फैसलों का विरोध कर चुकी हैं.

सुषमा की आपत्ति के बावजूद श्री रामुलु को ना सिर्फ बीजेपी ज्‍वॉइन कराई गई बल्कि उन्‍हें बेल्‍लारी सीट से बीजेपी का लोकसभा उम्‍मीदवार भी बनाया गया.

1 टिप्पणी:

  1. sayed ab bjp ko punrgathan karne ki jarurat h kyo ki kisi bhi sastha ki esthapna karne wale logo ko hi dutkar kar hitlarsahi chlane ki kosish main uske sarvmany udesyo ki prapti asabhav ho jati h v naye udesyo ki esthapna nahi ki ja sakti.aadwani jaswant uma kalyan singh joshi laljee sinha jese buniyad logo ke vicharo ko tawjo nahi dene wali ye party asli bjp ho hi nahi sakti.

    जवाब देंहटाएं