शुक्रवार, 7 मार्च 2014

गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियों के रेग्यूलेशन व अनिगमित निकायों के संबंध में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण

गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियों के रेग्यूलेशन व अनिगमित निकायों के संबंध में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण

जैसलमेर देश में आये दिन गैर बैंकिंग वितीय कम्पनियों द्वारा लोगों के साथ धोखा कर उनके पैसे एठने की घटनाओं को देखते हुए आज दिनांक 07.03.2014 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के सभागार में गैर बैंिकंग पर्यवेक्षण विभाग भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर द्वारा गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों के रेग्यूलेशन व अनिगमित निकायों के संबंध में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के अलावा आर.पी. सिंह ए.जी.एम. आर.बी.आर्इ., आर.के. वासु मैनेजर, आर.बी.आर्इ एवं सागर श्रीवास्तव र्इ.र्इ. आर.बी.आर्इ., रविन्द्र बौथरा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, जेठाराम शहर कोतवाल, सुमेरंिसंह थानाधिकारी सांगड, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिले विशेष शाखा, शिवलाल गर्ग कार्यालय सहायक, पुरूषोतम पुरोहित प्रभारी सामान्य शाखा, चैनाराम प्रभारी बल शाखा, सवार्इसिंह पीए, महेश ओझा कनिष्ठ लेखाकार, रणवीरसिंह हवालदार मेजर, पुलिस लार्इन एवं थानों तथा मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारीकर्मचारी उपसिथत रहे। उक्त प्रशिक्षण में आर.बी.आर्इ. अधिकारियों द्वारा गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियों द्वारा आये दिन देश के लोगों के साथ धोखघडी करने की घटनाओं की जानकारी देते हुए तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी कानून की जानकारी दी तथा ऐसी कम्पनियों से सावधान रहने के लिये समझार्इश की गर्इ। अधिकारियों द्वारा बताया किया गया कि कभी भी किसी बैक द्वारा ज्यादा ब्याज देने का लालच दे तो पहले उक्त बैंक के आर.बी.आर्इ. द्वारा रजिस्ट्रेट दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए बाद में अपने पैसों को इन्वेसमेंट करना चाहिए। इसके साथ-साथ आर.बी.आर्इ. अधिकारियों द्वारा उक्त गैर बैंिकंग वितीय कम्पनियों द्वारा आर.बी.आर्इ. में क्या धाराऐं बनार्इ गर्इ हैं उसके बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियोंकर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए देश में आये दिन गैर बैंकिग वितीय कम्पनियो संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनसे सावधान रहने की जानकारी दी तथा आमजन को इसके बारे में बताने की बात रखी गर्इ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें