हैदराबाद
शराब के नशे में एक महिला इस कदर होश खो बैठी कि उसने अपने पति की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार रात को हैदराबाद के तुर्कमजाल इलाके में हुई। इस महिला ने पति की हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी।
मारे गए सख्स की पहचान वी. नरसिम्हा के तौर पर हुई है, जिनकी उम्र 55 साल थी। वह और उनकी पत्नी रामुलम्मा दिहाड़ी पर काम करते थे। वे दोनों पिछले एक साल से तुर्कमजाल के एवी नगर में अपने एक बेटे के साथ रह रहे थे। यूं तो उनके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं, लेकिन सबसे छोटे तिरुमलेश के अलावा सब शादी कर चुके हैं और अलग रहते हैं। 16 साल के तिरुमलेश को घर के खर्च में मदद करने के लिए कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम करना पड़ता था, क्योंकि उसके माता-पिता हर वक्त शराब के नशे में डूबे रहते थे।
शनिवार रात को जब तिरुमलेश काम से घर लौट रहा था, उसने अपने पिता को सड़क किनारे बेसुध पड़ा देखा। वह अपने पिता नरसिम्हा को सहारा देकर घर ले आया घर ले आया। जैसे ही वे घर में घुसे, नरसिम्हा के मिट्टी से सने कपड़े देखकर रामुलम्मा भड़क उठी। उसने भी शराब पी हुई थी। उसने छड़ी उठाई और अपने पति की अंधाधुंध पिटाई शुरू कर दी।
जब तिरुमलेश ने उसे रोकने की कोशिश की तो रामुलम्मा ने उसे खींचकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वह लगातार अपने पति पर जुल्म ढाती रही। नरसिम्हा के सिर पर कई चोटें लगीं और खून बहने लगा। आखिरकार वह वहीं पर ढेर हो गया। बाद में रात को जब नशा उतरा, तब रामुलम्मा को होश आया। वह घर को साफ करने की कोशिश में लगी थी कि किसी पड़ोसी ने नरसिम्हा की लाश देख ली और पुलिस को सूचित कर दिया।
वनस्थलीपुरम के इंस्पेक्टर पी. गोपाला कृष्ण मूर्ति ने कहा, 'हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रामुलम्मा को हिरासत में ले लिया है। हत्या और सबूत मिटाने के मामले में केश भी दर्ज कर लिया गया है।'
शराब के नशे में एक महिला इस कदर होश खो बैठी कि उसने अपने पति की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार रात को हैदराबाद के तुर्कमजाल इलाके में हुई। इस महिला ने पति की हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी।
मारे गए सख्स की पहचान वी. नरसिम्हा के तौर पर हुई है, जिनकी उम्र 55 साल थी। वह और उनकी पत्नी रामुलम्मा दिहाड़ी पर काम करते थे। वे दोनों पिछले एक साल से तुर्कमजाल के एवी नगर में अपने एक बेटे के साथ रह रहे थे। यूं तो उनके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं, लेकिन सबसे छोटे तिरुमलेश के अलावा सब शादी कर चुके हैं और अलग रहते हैं। 16 साल के तिरुमलेश को घर के खर्च में मदद करने के लिए कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम करना पड़ता था, क्योंकि उसके माता-पिता हर वक्त शराब के नशे में डूबे रहते थे।
शनिवार रात को जब तिरुमलेश काम से घर लौट रहा था, उसने अपने पिता को सड़क किनारे बेसुध पड़ा देखा। वह अपने पिता नरसिम्हा को सहारा देकर घर ले आया घर ले आया। जैसे ही वे घर में घुसे, नरसिम्हा के मिट्टी से सने कपड़े देखकर रामुलम्मा भड़क उठी। उसने भी शराब पी हुई थी। उसने छड़ी उठाई और अपने पति की अंधाधुंध पिटाई शुरू कर दी।
जब तिरुमलेश ने उसे रोकने की कोशिश की तो रामुलम्मा ने उसे खींचकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वह लगातार अपने पति पर जुल्म ढाती रही। नरसिम्हा के सिर पर कई चोटें लगीं और खून बहने लगा। आखिरकार वह वहीं पर ढेर हो गया। बाद में रात को जब नशा उतरा, तब रामुलम्मा को होश आया। वह घर को साफ करने की कोशिश में लगी थी कि किसी पड़ोसी ने नरसिम्हा की लाश देख ली और पुलिस को सूचित कर दिया।
वनस्थलीपुरम के इंस्पेक्टर पी. गोपाला कृष्ण मूर्ति ने कहा, 'हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रामुलम्मा को हिरासत में ले लिया है। हत्या और सबूत मिटाने के मामले में केश भी दर्ज कर लिया गया है।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें