मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का 212 मीटर (700 फुट) ऊंचा मंदिर बनेगा, जो दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा. इसकी आधारशिला यहां 16 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रखेंगे.
मंदिर का नाम वृंदावन चंद्रोदय मंदिर होगा, जिसका परिसर दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली चटिकरा सड़क से सटे 5.5 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा. वृंदावन यमुना एक्सप्रेस वे से भी जुड़ा है. मंदिर 79 मंजिला होगा और यह दिल्ली के कुतुब मीनार से तीन गुना अधिक ऊंचा होगा.
मंदिर में कृष्ण-राधा की प्रतिमा के अतिरिक्त विभिन्न मंजिलों पर चैतन्य महाप्रभु और इस्कॉन आंदोलन के संस्थापक श्री प्रभुपाद की भी प्रतिमा लगी होगी. मंदिर की अवधारणा और डिजाइन इस्कॉन की बेंगलुरू शाखा ने तैयार की है.
एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में मंदिर की ऊंचाई 300 मीटर रखी गई थी, लेकिन बाद में इसमें संशोधन किया गया. इसके निर्माण पर 400 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि मंदिर बन जाने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालु सबसे ऊपरी मंजिल से ताजमहल देख पाएंगे. अगले कुछ वर्षों में हजारों शिल्पकारों और कुशल कामगारों को यहां रोजगार मिलेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें