गुरुवार, 13 मार्च 2014

भाजपा के दिग्गज नेताओं की टिकटों का ऎलान आज



नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को उत्तर प्रदेश की किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जाए इसका फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरूवार को प्रस्तावित बैठक में होने के पूरे आसार हैं।

मोदी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में संभावित उम्मीदवारों के खींचतान के बीच भाजपा की चुनाव समिति की यह बैठक अहम मानी जा रही है।

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के पहले दूसरे और तीसरे चरण में जिन सीटों के लिए मतदान होना है उनके उम्मीदवारों के नाम तय किए कर लिए जाएंगे।इसके बाद चुनाव समिति की अगली बैठक 15 मार्च को होगी।

मोदी के वाराणसी और राजनाथ सिंह के लखनऊ से चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद डा. जोशी और लालजी टंडन अपनी सीट हाथ से निकलने को लेकर आशंकित हैं।

वाराणसी से मोदी की दावेदारी को लेकर डा. जोशी की नाराजगी दूर नहीं हुई है। लखनऊ से सिंह की संभावित उम्मीदवारी पर भी टंडन ने यह कहते हुए विरोध जताया है कि अगर मोदी उनकी सीट से लड़े तो वह उसे खाली करने को तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें