जोधपुर/जैसलमेर. स्वर्णनगरी घूमने आए दिल्ली आईआईटी के छात्र छात्राओं को यहां दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा। मूलसागर के पास कार पलटने से हुए हादसे में दो छात्राओं सहित चार की मौत हो गई वहीं कार के चालक सहित तीन अन्य घायल हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखचे उड़ गए और तीन स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सम से लौट रही कार का करीब 11 बजे मूलसागर गांव के पास टायर फट गया था। इससे कार असंतुलित होकर पलटी खा गई। जिससे उसमें सवार अर्चना कुमारी पुत्र राधेश्याम मंडल (22) निवासी बांसीबाका बिहार, दीक्षा गौतम पुत्र भगवानसिंह गौतम (22) निवासी यमुना विहार दिल्ली तथा पल्लव अग्रवाल (24) निवासी महेंद्रगढ़, कोरिया छत्तीसगढ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायल अवस्था में जोधपुर ला रहे मयंक गोयल पुत्र अरविंद गोयल(25) निवासी शिवपुरी मेरठ की रास्ते में मृत्यु हो गई। जतिन पुत्र बलदेव कृष्ण (22) निवासी पटियाला पंजाब, सांची पुत्री पीएस मितल (22) निवासी चंडीगढ़ व चालक हनुमानसिंह पुत्र पूनम सिंह (30) निवासी सत्तो जैसलमेर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें