जैसलमेर में भाजपा दफतर में जसवंत सिंह के समर्थन में जुटे भाजपा कार्यकर्ता
कर्नल सोनाराम को टिकट दिए जाने का कर रहे विरोध
बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा सीट पर कर्नल सोनाराम चौधरी को टिकट मिलने के बाद जसवंत सिंह के समर्थको में खासा रोष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है बाड़मेर में भाजपा कार्यलय में टाला लगाने के बाद अब जैसलमेर भाजपा में विरोध शरू हो गया है भाजपा के ही दफतर में जसवंत के समर्थन में सेकड़ो कार्यकर्तो ने बैठक कर डाली और भाजपा प्रत्याशी सोनाराम के विरोध का खुला एलान कर दिया एक तरफ जहाँ बाड़मेर में समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए शहर में अलग अलग लगे नरेंद्र मोदी के पोस्टर फाड़े और नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर गोबर लगाकर स्याही की कालिख पोत दी थी वहीं जैसलमेर में भी आज इसका असर देखने को मिला , जिला भाजपा कार्यालय में आज सुबह से ही भाजपा कार्यक्रता जुटने शुरू हुए एवं वो जसवंत सिंह के टिकट काटने पर खासे नाराज़ हुए , सभी ने एक ही स्वर में कर्नल सोनाराम को टिकट दिए जाने का विरोध किया तथा जसवंत सिंह के समर्थन में आने का आह्वान किया , जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नाथूसिंह दोहट ने सोनाराम को टिकट दिए जाने का कड़ा विरोध किया तथा सभी कार्यकर्ताओं को जसवंत सिंह के समर्थन में होने कि बात कही तथा वसुंधरा राजे के मिशन 25 को फ़ैल होना बताया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें