बाड़मेर चौहटन थाना क्षेत्र के मंडासर (नेहरो की नाडी) गांव में एक विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ टांके में कूद खुदकुशी कर ली। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टांके में पड़े तीन बच्चों समेत विवाहिता के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि 18-19 मार्च की अद्र्ध रात्रि में मंडासर नेहरो की नाडी निवासी कमला देवी पत्नी बांका राम जाट अपने तीन बच्चों समेत टांके में कूद गई। सूचना के बाद चौहटन डिप्टी किशन सिंह भाटी, थानाधिकारी सहदेव, हेड कांस्टेबल कल्याणसिंह मौके पर पहुंचे। घटना से एक दिन पूर्व ही पति बांका राम धानेरा(गुजरात) मजदूरी पर गया था। फिलहाल विवाहिता घर पर अकेली थी और सास-ससुर से अलग रहती है। ऐसे में मंगलवार रात्रि में तीन बच्चों के साथ टांके में कूद गई। बुधवार सुबह 11 बजे आसपास के लोगों ने जब घर में बच्चे खेलते हुए देखे तो छानबीन की। पैर की निशानी पर पानी के टांके को देखा गया तो उसमें तीन बच्चों समेत विवाहिता का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। विवाहिता कमला देवी (30) उसके तीन बच्चे जगदीश(7), रमेश(5) व पपू (1.5) के शवों को पुलिस ने टांके से निकाला। सूत्रों के मुताबिक होली पर विवाहिता कमला पीहर गई थी और मंगलवार को ही वापस ससुराल में आई थी। वहीं मंगलवार को पति बांका राम मजदूरी के लिए गुजरात चला गया। फिलहाल पुलिस में ससुराल पक्ष ने रिपोर्ट दी है, जिसमें किसी तरह के विवाद का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन विवाहिता की ओर से तीन बच्चों के साथ खुदकुशी को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है, कि मौत की वजह क्या थी? फिलहाल पुलिस पीहर पक्ष की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बुधवार को पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया। ऐसे में गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
गुरुवार, 20 मार्च 2014
तीन बच्चों के साथ महिला ने की खुदकुशी
बाड़मेर चौहटन थाना क्षेत्र के मंडासर (नेहरो की नाडी) गांव में एक विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ टांके में कूद खुदकुशी कर ली। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टांके में पड़े तीन बच्चों समेत विवाहिता के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि 18-19 मार्च की अद्र्ध रात्रि में मंडासर नेहरो की नाडी निवासी कमला देवी पत्नी बांका राम जाट अपने तीन बच्चों समेत टांके में कूद गई। सूचना के बाद चौहटन डिप्टी किशन सिंह भाटी, थानाधिकारी सहदेव, हेड कांस्टेबल कल्याणसिंह मौके पर पहुंचे। घटना से एक दिन पूर्व ही पति बांका राम धानेरा(गुजरात) मजदूरी पर गया था। फिलहाल विवाहिता घर पर अकेली थी और सास-ससुर से अलग रहती है। ऐसे में मंगलवार रात्रि में तीन बच्चों के साथ टांके में कूद गई। बुधवार सुबह 11 बजे आसपास के लोगों ने जब घर में बच्चे खेलते हुए देखे तो छानबीन की। पैर की निशानी पर पानी के टांके को देखा गया तो उसमें तीन बच्चों समेत विवाहिता का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। विवाहिता कमला देवी (30) उसके तीन बच्चे जगदीश(7), रमेश(5) व पपू (1.5) के शवों को पुलिस ने टांके से निकाला। सूत्रों के मुताबिक होली पर विवाहिता कमला पीहर गई थी और मंगलवार को ही वापस ससुराल में आई थी। वहीं मंगलवार को पति बांका राम मजदूरी के लिए गुजरात चला गया। फिलहाल पुलिस में ससुराल पक्ष ने रिपोर्ट दी है, जिसमें किसी तरह के विवाद का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन विवाहिता की ओर से तीन बच्चों के साथ खुदकुशी को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है, कि मौत की वजह क्या थी? फिलहाल पुलिस पीहर पक्ष की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बुधवार को पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया। ऐसे में गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें