शनिवार, 22 मार्च 2014

बाड़मेर सर्वधर्म समाज ने जसवंतसिंह के समर्थन में की सभा


बाड़मेर सर्वधर्म समाज ने जसवंतसिंह के समर्थन में की सभा
बाड़मेर 22 मार्च  शनिवार को स्थानीय कुम्भावत समाज के छात्रावास में सर्व समाज की एक बैठक रखी गर्इ जिसमें बाडमेर जैसलमेर संसदीय क्षैत्र से माननीय जसवंतसिंह जसोल के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर उनकेा पूर्ण समर्थन का आवश्वासन दिया । आम सभा में सभी समाज के वरिष्ठ लोगो ने उपसिथत होकर भाजपा द्वारा घोषित प्रत्यााशी का विरूद्व किया । बाड़मेर रावल श्री त्रिभुनसिंह ने कहा कि जिस प्रकार परिवार के बुर्जग का समान्न किया जाता है लेकिन उसके विपरीत भाजपा पार्टी ने वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह के साथ जो व्यवहार किया वह बड़ा दुख:दायिक है जो मन का पीड़ा पहुचानें वाला है। अब हमे ऐसे राष्ट्रीय नेता के साथ हुऐ अमर्यदित व्यवहार के विरूद्व में सच्चे मन से काम करना है वह पूर्ण मन योग से जसवंतसिंह जी के साथ रहना है। मेरी छतीस: कौमो से अपील है कि हम कोर्इ भी ऐसा काम नहीं करे जिससे राष्ट्रीय नेता के लिये घातक हो जो कि पार्टी द्वारा किये गये निर्णय से भी घातक हो सकता है। सच्चे मन से जसवंतसिंह जी को पूर्ण समर्थन देना है। इसी प्रकार मौलवी अब्दूल करीम ने कहा कि ख्याति प्राप्त व्यतित्व के धनी जसवंतसिंह जी के साथ अल्पसंख्यक समुदाय पूर्ण रूप से तह दिल से साथ है। मौलपी पीर मौहम्मद,मुराद अली मेहर ,हाजी गफुर साहब,हसन समेजा,असरफअली,आदि ने सभा को सम्बोधित किया । वरिष्ठ नेता केप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि भारतीय जनता पाार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जो निर्णय लिया है उसका जवाब हमे जसवंतसहिं को विजय बनाकर सासंद के रूप में दिल्ली भेजना है। वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुपाराम मेगवाल ने कहा कि मेरी जिन्दगी में भाजपा के कायकर्ता के रूप में हम पार्टी द्वारा लिया गया निर्णय आत्मघाति निर्णय है इसका जबाब जी जान लगाकर जसवंतसिंह को विजय बनाकर भाजपा के नेतृत्व को देना है। आसूसिंह तेजमालता ने कहा कि हमे एक जुट होकर पार्टी के इस निर्णय का असली भाजपा बनाम नकली भाजपा के भेद को दिखाना है। हम सभी जसवंतसिंह जी के साथ है। सभा को श्री कुम्भाराम सियोल,रणजीत चौधरी,बलराम प्रजापत,सांगसिंह भाटी,कैलाश महेता,मोहन कुरर्डिया,र्इश्वर नवल,देवीलाल कुम्भावत हरीसिंह राठौड़,सुरेन्द्र सिंह दहिया,हरीसिंह राजपुरोहित,महावीर सिंह चुली, गिरधरसिंह कोटडिया,रतनसिंह बाखासर, अभेसिंह,मिचर्ुमल कृपलानी,लोकेश सिध्ांी आदि ने सभा को सम्बोधित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें