शनिवार, 8 मार्च 2014

239 यात्रियों के साथ मलेशिया एअरलाइन्स का विमान लापता

कुआलालंपुर। मलेशिया एअरलाइन्स का एक यात्री विमान शनिवार को लापता हो गया। बीजिंग से कुआलालम्पुर आ रहे विमान में 227 यात्री एवं चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। एअरलाइन्स ने एक बयान जारी करके बताया कि विमान का सुबह यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। प्रशासन ने विमान का पता लगाने के तलाशी एवं बचाव दल रवाना कर दिया है। मलेशिया एअरलाइन्स प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। 239 यात्रियों के साथ मलेशिया एअरलाइन्स का विमान लापता
बोइंग बी 777-200 की विमान संख्या एम एच 370 ने भारतीय समयानुसार शुक्रवार 21.51 बजे कुआलालंपुर से उड़ान भरी थी और इसे चीन की राजधानी बीजिंग में सुबह साढ़े छह बजे पहंुचना था। एअरलाइन्स ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद ही शनिवार तड़के दो बजकर 40 मिनट पर इसका संपर्क टूट गया।

चीन के सरकारी टेलीविजन ने एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के हवाले से बताया कि विमान में 160 चीन के नागरिक सवार थे। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि विमान जब वियतनाम की वायु सीमा में था तभी राडार से उसका संपर्क टूट गया। टेलीविजन ने बताया कि देश के जलक्षेत्र में किसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है।

बोइंग ने कहा है कि उसे मलेशिया एअरलाइन्स के विमान के लापता होने की खबर मिली है और वह स्थिति पर नजर रख रहा है। यदि इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि हो जाती है तो एक वर्ष से भी कम समय के अंदर बोइंग 777 का दूसरा सबसे बड़ा हादसा होगा। हालांकि, वर्ष 1995 से सेवा में आने के बाद से इसका सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। आसियाना एअरलाइन्स का बोइंग 777 पिछली गर्मी में सैन फ्रांसिस्को में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें