सोमवार, 17 मार्च 2014

गुजरात में 2002 के दंगों के लिए मोदी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते : पवार

मुंबई: केंद्रीय कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर दिए बयान के बाद एक बार फिर बीजेपी के करीब जाने के संकेत दिए हैं। एक न्यूज चैनल को दिए बयान में पवार ने कहा कि चुनावों से पहले और उसके बाद भी उनके संबंध कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए के साथ रहेंगे लेकिन दूसरे नेताओं की तरह मोदी के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं।गुजरात में 2002 के दंगों के लिए मोदी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते : पवार
पवार ने बातचीत कहा कि वह सियासत में दुश्मनी में विश्वास नहीं रखते। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोर्ट नरेन्द्र मोदी को दोषमुक्त करार कर चुकी है तो हमें उन्हें वर्ष 2002 के दंगों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। उन्होंने कहा कि जब अदालत इस मामले में बोल चुकी है तो हमें उसे मानना चाहिए क्योंकि बार-बार एक ही मुद्दे को उठाने से कोई फायदा नहीं है।

उन्होंने इस बात को भी माना की जनवरी में उन्होंने नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और यह कोई खुफिया मुलाकात नहीं थी, बल्कि कृषि मंत्रालय की ओर से आयोजित आधिकारिक बैठक में हम दोनों मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें