शुक्रवार, 7 मार्च 2014

13 साल के बच्चे ने दिया र्इमानदारी का परिचय 30-40 हजार का आर्इ-फोन लोटाया मालिक को

13 साल के बच्चे ने दिया र्इमानदारी का परिचय
30-40 हजार का आर्इ-फोन लोटाया मालिक को

जैसलमेर 15 दिन में पूर्व गुलबार पुत्र रोजखा उम्र 13 साल निवासी गांगा, सस हाल होटल लक्ष्मी विला जैसलमेर को एक मोबार्इल आर्इ-फोन मिला जिसको उसके आपनी होटल के मालिक अमित शर्मा को दिया। अमित शर्मा द्वारा उक्त मोबार्इल फोन पुलिस कोतवाली में पदस्थापित कानि. दिनेश को सुपूर्द कर उसके मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर वापिस लोटाने की बात कही जिस पर उक्त कानिस्टेबल द्वारा उक्त मोबार्इल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवा दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवाने के बाद पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेशानुसार उक्त मोबार्इल के आर्इ.र्इ.एम.आर्इ. नम्बर की सी.डी.आर. डीसीआरबी में पदस्थापित कानिस्टेबल मुकेश बीरा द्वारा राजस्थान एवं राजस्थान से बाहर अन्य राज्यों से मंगार्इ गर्इ। सी.डी.आर. मंगवाने के बाद उक्त मोबार्इल में माह नम्बर में एक सिम चली हुर्इ पार्इ गर्इ। जिसका ओवनर नेम मंगवाया गया तो तो वह सिम मुम्बर्इ के निवासी रोम्मल इडनानी के नाम से मिली। जिसको फोन करके पुछा गया तो उसने उक्त मोबार्इल अपनी बच्ची जोकि नवम्बर माह में जैसलमेर घुमने आर्इ थी, उसका बताया जिस पर उक्त व्यकित से उक्त मोबार्इल का बिल मंगवाकर उनके परिचित हिम्मतसिंह कविया समाज कल्याण अधिकारी जैसलमेर को सुपूर्द किया गया। इस प्रकार जैसलमेर जिले के सम गाव में गरीब परिवार के मासुम बच्चे गुलबार पुत्र रोजखा उम्र 13 साल निवासी गांगा, सस हाल होटल लक्ष्मी विला जैसलमेर द्वारा अपनी र्इमानदारी का परिचय देते हुए, 30-40 हजार का आर्इ-फोन उनके मालिक को वापिस दिया तथा मारवाड की र्इमानदारी की परम्परा को कायम रखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें