शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

वसुंधरा राजे ने नई नौकरियों को दी हरी झंडी

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को नए पदों की नियुक्ति और पदस्थापन की स्वीकृति देते हुए प्रदेश की अग्निशमन सेवाओं में युवाओं को कॅरियर बनाने की राह खोल दी है।

स्वायत्त शासन विभाग के अनुसार वसुंधरा राजे ने 284 फायरमैन के पदों पर नियुक्ति एवं पदस्थापन की स्वीकृति प्रदान की है। शेष 189 फायरमैन के पदों पर नियुक्ति व पदस्थापन के आदेश उनके दस्तावेजों के सत्यापन के पpात प्रसारित किए जा सकेंगे।

पहली बार होगी इतनी बड़ी भर्ती

विभाग के अनुसार राज्य में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में राज्य सरकार की ओर से अग्निशमन सेवाओं के रिक्त पदों को भरने की पहल की गई है। इन नियुक्तियों से जहां एक ओर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है वहीं दूसरी ओर शहरी निकायों की अग्निशमन सेवाओं का सुदृढ़ीकरण होगा।

आपदा प्रबंधन को मिलेगा बल

राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बडे व छोटे 73 अग्निशमन वाहनों का निर्माण करवाया जाकर उन स्थानीय निकायों को आवंटन किया गया है जहां अग्निशमन वाहन नहीं थे अथवा वाहन जीर्णक्षीर्ण अवस्था में थे। अग्निशमन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण से आम जन को आकस्मिक आपदा में त्वरित सेवाएं सुलभ हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें