शनिवार, 22 फ़रवरी 2014

नौनिहाल को पिलवाएं 'दो बूंद जिंदगी की

  नौनिहाल को पिलवाएं 'दो बूंद जिंदगी की

जिले में चार लाख 72 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य, विभाग मुस्तैद


बाड़मेर। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान पल्स पोलियो रविवार से विधिवत रूप से शुरू होगा, जो तीना दिनों तक निरंतर चलेगा। अभियान शुरूआत रविवार प्रात: जिला अस्पताल सहित जिले के अन्य सभी खण्डों पर प्रषासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा नौनिहालों को दवा पिलाकर की जाएगी। इस दौरान जिले में पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो दवा पिलार्इ जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 4800 वेक्सीनेटर और 275 सुपरवार्इजर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जिला एवं राज्य स्तरीय अधिकारी भी जिले में अभियान की मोनिटरिंग करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिष्नोर्इ ने बताया कि जिले के कुल चार लाख 72 हजार बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

आरसीएचओ डा. खुषवंत खत्री के मुताबिक 23 फरवरी को पोलियो बूथों पर दवा पिलार्इ जाएगी। इसके अलावा 23 से 25 फरवरी को घर-घर जाकर भी दवा पिलार्इ जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्णत: तैयारी कर ली गर्इ हैं एवं मोनिटरिंग के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। जिले में कुल 698 बूथ, 780 घर-घर भ्रमण टीम, 96 ट्रांजिट टीम एवं 3324 मोबार्इल टीमें गठित की गर्इ हैं। सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे खण्ड स्तर पर मोनिटरिंग करेंगे। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में हर व्यकित, समाज व संस्था अपनी भूमिका अदा करें ताकि देष के किसी भी कोने में एक भी बच्चा दवा से वंचित न रहें और देष पूर्णत: पोलियो मुक्त ही रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें