शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

भाजपा विधायक के घर तोड़फोड़, पथराव

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के घर जीप में भरकर आए युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। जब तक विधायक युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाते सभी वहां से फरार हो गए।
विधायक के घर यह हमला राजस्थान के भीलवाड़ा में हुआ। विधायक का नाम विठ्ठल शंकर अवस्थी है, जिन्होंने शनिवार को हमलावरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक एक दिन पूर्व शहर के सरकार कॉलेज के छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में हुए हंगामे का बदला लेने पहुंचे थे। युवकों को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, विधायक ने हमलावरों का अज्ञात बताया है।

शहर के सुभाष नगर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी में कुछ युवक रात्रि में विधायक के निवास गए थे जहां उन्होंने उनके किराए के मकान के बाहर का कांच का हिस्सा तोड़ दिया तथा नारे बाजी की। विधायक और मकान मालिक के बाहर आने पर उपद्रवी वहां से भाग निकले।

अध्यक्ष की हुई थी पीटाई

गौरतलब है कि एनएसयूआई के छात्र शुक्रवार को कॉलेज में आयोजित वार्षिक उत्सवमें छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष चौधरी की पिटाई से नाराज थे। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के अध्यक्ष के मुताबिक वार्षिक उत्सव भी आयोजित नहीं करने दिया था, जबकि अध्यक्ष ने उत्सव में सभी कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया था। कॉलेज चुनाव में अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पदों पर परिषद के कार्यकर्ता विजयी रहे थे। लिहाजा वे अपने अनरूप उत्सव आयोजित कराना चाहते थे जिससे दोनों संगठनों में विवाद हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें