मौसमी बिमारियों का प्रकोप
अस्पताल के आऊट डोर में बढ़ी मरीजों की तादाद
दलपत धतरवाल
बायतु--मौसम में आए बदलाव से अब मौसमी बीमारियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए जिससे सरकारी व निजी अस्पतालों में इन दिनों मेले सा माहौल नजर आ रहा हैं!सुबह अस्पतालों के खुलने से पहले ही मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारें देखी जा सकती हैं!खांसी,बुखार सहित वायरल बिमारियों के प्रकोप के चलते हर कोई अस्पताल की चौखट पर आने को मजबूर हैं!वायरल बिमारियों की चपेट छोटे बच्चो की संख्या ज्यादा नजर आती हैं!अस्पताल की नियत समयावधि में बारी नही आने पर कई मरीज व परिजन थक हार कर चिकित्सकों के घर जाते हैं तथा कई गरीब दूसरी पारी के लिए भी इन्तजार करते दिखाई देते हैं!छोटे बच्चों में उल्टी,दस्त,खांसी का प्रकोप ज्यादा हैं!कस्बे में स्थित एक मात्र निजी अस्पताल में भी हर समय मरीजों की भारी भीड़ रहती हैं!उपखंड क्षेत्र के गिड़ा,बाटाडू के अस्पतालों में भी मरीजों की तादाद में काफी इजाफा हुआ हैं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें