बेगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में दो उद्योगपतियों की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारों ने दोनों व्यापारियों को पहले अगवा किया और बाद में उनके सिर काट कर हत्या कर दी।
इतना ही नहीं हत्यारे हत्या करने के बाद दोनों के सिर काट कर अपने साथ ले गए। दोनों मृतकों का राजधानी के एचएसआरले आउट से 7 फरवरी को को अपहरण ç कया गया था। पुलिस दोनों शवों के सिर की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है। पुलिस ने हत्यारों को पकडने के लिए तीन विशेष दलों का भी गठन किया है।
योजनाबद्ध वारदात
पुलिस की जांच से पता चला है कि एक योजना के तहत उद्योगपतियों का अपहरण कर उनकी हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार चामराजनगर जिले कोलेगाल के जागेरी वन क्षेत्र में उद्योगपति बिजू थामस (35) और उसके मित्र सूजी थामस (38) के सिर कटे शव को वन रक्षकों ने बुधवार शाम में देखा और पुलिस को सूचना दी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एचएसआरले आउट थाने में दो लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस बिजू थामस और सूजी थामस के परिवार के सदस्यों को कोलेगाल ले गई। वहां दोनों परिवारों के लोगों ने कपड़े आदि केआधार पर शव की शिनाख्त की।
बिजू और सूजी कौन हैं?
पुलिस की जांच से पता चला है कि बिजु और सूजी केरल के कोट्टायम के रहने वाले थे। दोनों दोaाकन्ना हल्ली स्थित एक अपार्टमेन्ट में रहते थे। सूजी की पत्नी और बच्चे कुवैत में रहते हैं। बिजू और सूजी गहरे मित्र थे और साथ मिल कर रियल एस्टेट का कारोबार करते थे। दोनों 7 फरवरी को अचानक लापता हो गए थे। बिजू की पत्नी ने थाने मे गुमशुदगी की
रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सूजी के परिवार के सदस्यों ने न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी। न्यायालय ने पुलिस को सूजी का पता लगाकर न्यायालय के समक्ष पेश करने का आदेश जारी किया था। दोनों के खिलाफ कई लोगों को भूखंड देने के नाम पर करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें