शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

मोटर सार्इकिल चोर गिरोह पकड़ा ,आम जन को रहत

मोटर सार्इकिल चोर गिरोह पकड़ा ,आम जन को रहत 


मोटर सार्इकिल चोरी वारदातों में बालोतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मोटरसार्इकल खरीददारो का भण्डाफोड़, पांच जने गिरफतार, 15 मोटर सार्इकिले और बरामद अब तक कुल 40 मोटर सार्इकिल बरामद, 10 मोटर सार्इकिल और बरामद होने की संभावना।


बाड़मेर   हेमन्त शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर के निर्देषानुसार श्री अमृतलाल जीनगर पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा व श्री सुखाराम विष्नोर्इ निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम श्री रावताराम स.उ.नि., श्री सुखदेव कानि. 339, श्री राकेष कुमार कानि. 1012, श्री जसाराम कानि. 613 द्धारा पांच ओर मुलजिमानो को गिरफतार कर चोरी की 15 और मोटर सार्इकिले बरामद करने में सफलता हासिल की है।

 सुखाराम विष्नोर्इ निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व मेें श्री रावताराम स.उ.नि., श्री सुखदेव कानि. 339, श्री राकेष कुमार कानि. 1012, श्री जसाराम कानि. 613 की गठित टीम द्धारा कडी मेहनत एवं अथक प्रयास कर पूर्व में मोटर सार्इकल चोरी गैंग को दस्तयाब कर उनके कब्जा से चोरी की 25 मोटर सार्इकल बरामद की गर्इ थी। गिरफतार मुलजिमानों से की गर्इ पूछताछ क आधार पर मुलजिमान 1. गोमदराम पुत्र कानाराम जाति मेगवाल उम्र 24 साल निवासी बाटाड़ू 2. जोगाराम पुत्र वीरमाराम जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी लुनाड़ा बाटाड़ू, 3. मगनखा पुत्र रतनखा जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी बाटाड़ू 4. पुखराज पुत्र चनणाराम जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी बाटाडू, पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर व 5. गणपतसिह पुत्र उगमसिह जाति राजपुरोहित उम्र 24 वर्ष निवासी लखा पुलिस थाना झिझनीयाली जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर गहन पुछताछ करने कर कुख्यात मोटरसार्इकिल चोर लूणाराम पुत्र उतमाराम जाति मेगवाल निवासी झाख पुलिस थाना गिडा द्वारा बालोतरा से चोरी की गर्इ मोटरसार्इकलें खरीदना स्वीकार किया है। इस अभियान में अब तक टीम द्वारा कुल 40 मोटर सार्इकलें बरामद की जाकर 16 मुलजिमान गिरफतार किये जा चुके है। 10 मोटरसार्इकिल और बरामद होने की संभावना है।




क्ुख्यात मोटरसार्इकल चोर लूणाराम पुत्र उतमाराम जाति मेगवाल निवासी झाख से गहन पुछताछ करने पर कस्बा बालोतरा मे कुल 50 मोटरसार्इकल चोरी करने की वारदात अब तक स्वीकार की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें