शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

जैसलमेर शहर में पदस्थापित यातायात शाखा की मिटिंग का आयोजन


जैसलमेर शहर में पदस्थापित यातायात शाखा की मिटिंग का आयोजन

जैसलमेर 
शहर में सुगम,अच्छी एवं सुदृढ व्यवस्था देने के निर्देश


जैसलमेर शहर में आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था देने के लिए शनिवार  को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहर में पदस्थापित यातायात शाखा के अधिकारियोंकर्मचारियों की मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग में पुलिस अधीक्षक के अलावा कृष्णचंद यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सोहनराम वृताधिकारी वृत जैसलमेर, रविन्द्र बौथरा, प्रभारी यातायात शाखा, दामोदरसिंह सउनि एवं यातायात शाखा जैसलमेर में पदस्थापित अधिकारी एवं कर्मचारी उपसिथत रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात शाखा, जिला पुलिस की सबसे महत्पूर्ण शाखा है जिसका जनता से हमेशा सीधा सम्पर्क रहता है, यातायात शाखा से ही पुलिस की अच्छी एवं बुरी छवि का पता चलाता हैं। जिसके कारण इस पर विशेष ध्यान देते हुए यातायात शाखा में पदस्थापित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष कर ध्यान देते हुए आमजन को सुगम, अच्छी एवं सृदृढ यातायात व्यवस्था देने के लिए हमेशा ध्यान देवे तथा तत्पर रहे। समस्त कर्मचारी डयूटी देते समय साफ-सूथरी वर्दी पहने तथा अपना टर्न अवरन सही रखे तथा डयूटी चुस्ती से देवे। इसके अलावा प्रभारी यातायात शाखा को शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए पार्किग व्यवस्था को सही करने तथा ओवर लोडिग वाहनो, तेजगति से वाहन चलाने वाले चालको, शराब पीकर वाहन चलाने वालो, बिना कागजात एवं बिना नम्बरी वाहनो, काली फिल्म लगे वाहनो के विरूद्ध अधिक से अधिक एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा समस्त अधिकारियोंकर्मचारियों को यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए चुस्ती से सावधानी पूर्वक डयूटी इंतजाम देने के निर्देश दिये तथा समस्त अधिकारियोंकर्मचारियों को जनता से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये।

ज्भ्म् म्छक्

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें