गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014

सैकंड ग्रेड टीचर परीक्षा यथावत, झांसेबाज गिरोह का भंडाफोड़

जयपुर। आरपीएससी की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र करौली में लीक होने की गुरूवार को उड़ी अफवाह निर्मूल साबित हुई। सैकंड ग्रेड टीचर परीक्षा यथावत, झांसेबाज गिरोह का भंडाफोड़
आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुक्रवार को पूर्व निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। इधर, करौली में पुलिस ने इस परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर पैसा लेने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान गिरोह के दोनों सदस्य फरार हो गए। पुलिस मौके पर मिले दस्तावेजों की जांच कर रही है।

आयोग अध्यक्ष बोले, परीक्षा यथावत

दिन भर तेजी से फैली पेपर आउट होने की खबरों को आयोग अध्यक्ष हबीव खां गौरान ने अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। परीक्षा निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। कई जिलों से आयोग को गड़बडियों की सूचना मिल रही थी, जिस पर आयोग की नजर थी।

2517 केन्द्रों पर परीक्षा

शुक्रवार को यह परीक्षा प्रदेश के 2517 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। 9447 पदों के लिए होने वाली परीक्षा में 9 लाख 95 हजार 579 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होगा।

युवा कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

करौली पुलिस ने सूचना के आधार पर पैसा लेकर परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसा ऎंठने वाले एक गिरोह के ठिकाने पर दबिश दी। हालांकि गिरोह के दोनों सदस्य भाग छूटे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज जब्त किए हैं। गंगापुर सिटी के दो अभ्यर्थियों की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज व्याख्याता अमृत लाल मीणा और युवक कांग्रेस नेता कृपाल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में पास कराने के नाम पर आरोपियों ने उनसे लाखों रूपए मांगे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें