शनिवार, 22 फ़रवरी 2014

कांग्रेस नेता रजिंदर शर्मा भाजपा में शामिल

कै थल। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव रजिंदर शर्मा सलेटी शनिवार को पार्टी छोड़ अपने समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

शर्मा ने भाजपा की जिला ईकाई के अध्यक्ष राजपाल तंवर, पार्टी के एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रवि भूषण गर्ग, जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय भारद्वाज तथा अन्य नेताओं की मौजूदगी में यहां कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।

इस मौके पर शर्मा ने कहा कि देश में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेस नेतृत्व दूरदर्शिता का अभाव है और ऎसे में वह आंतरिक और बाहरी खतरों एवं चुनौतियों में निबटने में अक्षम है। इसके अलावा देश में घोर भ्रष्टाचार के कारण भी इसकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय में साख गिरी है।

केंद्र सरकार सुशासन प्रदान करने में भी नाकाम रही है। ऎसे में भाजपा खासतौर पर नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी, सुषमा स्वराज और अरूण जेटली सरीखे नेता ही देश को मौजूदा संकट से निकाल सकते हैं। शर्मा कॉन्फैड के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उन्होंने 1996 में कांग्रेस टिकट तथा 2000 में बतौर निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें