शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2014

जैसलमेर टीचर की परीक्षा में पकड़े गए "मुन्नाभाई"

जैसलमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पहली परीक्षा सम्पन्न हो गया है। वहीं, जैसलमेर मे शुक्रवार को शुरू हुई द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा मे दो नकलची पकड़े गए।
जानकारी के अनुसार जैसलमेर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परीक्षा केन्द्र पर पहली पारी मे ब्लूटूथ से नकल करते पाए जाने पर परीक्षार्थी सोहनराम विश्नोई को पकड़ लिया गया।

वहीं, अमर शहीद सागरमल गोपा स्कूल परीक्षा केन्द्र पर लघुशंका के बहाने परीक्षा का पेपर बाहर किसी छात्र को देने का प्रयास करने के आरोप मे परीक्षार्थी मगराजसिंह भी पकड़ा गया। दोनो आरोपी परीक्षार्थियो के खिलाफ पुलिस मे मामला दर्ज कराया गया है।

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में गुरूवार को पेपर आउट की अफवाह आने लगी थी जो रात तक जारी रही। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जिला प्रशान, कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना ली। आरपीएससी ने शुक्रवार शाम को स्पष्ट किया कि सभी जिलों में प्रश्न पत्र सुरक्षित हैं। पेपर आउट जैसी कोई बात नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें