शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2014

डेंजरस इश्क ने "प्रेमियों" को पहुंचाया जेल

जयपुर। कहते हैं प्यार अंधा होता है और इसी अंधेपन में कई बार प्रेमी ऎसे भटकते हैं कि सीधे सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं।
जयपुर सेंट्रल जेल में ही ऎसे 62 "प्रेमी" बंद हैं। इनमें से अधिकांश पर प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए लूटपाट करने या फिर प्रेमिका के इनकार करने पर परिवार वालों की हत्या के आरोप हैं।

प्रेमिका मुकरी तो की हत्या
जयपुर सेंट्रल जेल में बैरक नंबर बारह में बंद हत्या के आरोपी एक कैदी की दास्तां बड़ी अजीब है। सीकर निवासी प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी और पुलिस ने उसे दबोच लिया।

युवक की मानें तो हत्या करने के पीछे एक बड़ा कारण था। प्रेमिका और प्रेमी फरार हो गए। दोनों बालिग थे। आरोप है कि कुछ दिन में प्रेमिका फिर से अपने घर पहुंच गई और परिजनों के साथ पुलिस थाने जाकर प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। जब प्रेमी को पता चला तो उसने प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी की उम्र करीब 28 साल है।

इम्प्रेस करने के लिए स्नेचिंग
जयपुर सेंट्रल जेल में पिछले एक साल में आधा दर्जन से भी ज्यादा छात्रों को पुलिस ने पकड़कर बंद किया है। सभी छात्र जयपुर के बाहर के रहने वाले हैं। वे जयपुर पढ़ने के लिए आए और प्यार में पड़ अपराध के रास्ते पर चल पड़े। पूछताछ में सामने आया कि इन सभी को अपनी प्रेमिकाओं को इम्प्रेस करने के लिए रूपयों की आवश्यकता थी, जिसके लिए उन्होंने चेन स्नेचिंग करना शुरू कर दिया और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अब सलाखों के पीछे हैं।

गिफ्ट देना था, इसलिए की लूट
जयपुर सेंट्रल जेल में ही बंद जयपुर के दो छात्रों ने प्यार का इजहार करने के लिए ही वारदात को अंजाम दे डाला। जेल सूत्रों के अनुसार जयपुर के रामगंज क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों ने करीब दो महीने पहले ही स्कूल जाने वाली दो छात्राओं के साथ दोस्ती की।

दोस्ती के बाद दोनों छात्रों ने अपनी प्रेमिकाओं को गिफ्ट देने की सोची, लेकिन गिफ्ट देने के लिए जब रूपयों का इंतजाम नहीं हुआ तो दोनों छात्रों ने लूटपाट का रास्ता खोज लिया। राह चलते लोगों से लूटपाट की तो लोगों ने पकड़कर धुन दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल 21 और 22 साल के ये दोनों पुलिस सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं।a

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें