अबिलेन। अमरीका के टेक्सास में एक अदालत ने एक मां को अपनी 22 माह की बेटी को चार दिन तक भूखा रख कर मार देने के आरोप में 30 साल की कैद की सजा सुनाई है।
अबिलेन की अदालत ने 23 वर्षीय टिफ्फानी कलाफे को गुरूवार को यह सुनाई। अदालत ने कहा कि था कि इस मां पर अपनी बेटी टामरिन को भूखे मारने का अपराध साबित हो गया है और उसने अपना अपराध कबूल भी कर लिया है।
टिफ्फानी ने टामरिन को एक कमरे में बंद करके दरवाजे में ताला जड़ दिया था। चार दिन बाद टामरिन पालने में मृत पड़ी थी। टिफ्फानी ने अदालत के समक्ष स्वयं के निर्दोष होने के पक्ष में कोई सफाई नहीं दी। हालांकि उसने कहा कि वायुसेना में काम करने वाले उसके पति की विदेशों में तैनाती के कारण उसे तीन बेटियों की परवरिश में मुश्किलें आ रही थीं।
अबिलेन की अदालत ने 23 वर्षीय टिफ्फानी कलाफे को गुरूवार को यह सुनाई। अदालत ने कहा कि था कि इस मां पर अपनी बेटी टामरिन को भूखे मारने का अपराध साबित हो गया है और उसने अपना अपराध कबूल भी कर लिया है।
टिफ्फानी ने टामरिन को एक कमरे में बंद करके दरवाजे में ताला जड़ दिया था। चार दिन बाद टामरिन पालने में मृत पड़ी थी। टिफ्फानी ने अदालत के समक्ष स्वयं के निर्दोष होने के पक्ष में कोई सफाई नहीं दी। हालांकि उसने कहा कि वायुसेना में काम करने वाले उसके पति की विदेशों में तैनाती के कारण उसे तीन बेटियों की परवरिश में मुश्किलें आ रही थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें