शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

मरू महोत्सव के लिए दिल्ली जैसलमेर विशेष ट्रेन 11 को

जैसलमेर। मरू महोत्सव में पर्यटकों की आवक को देखते हुए रेल्वे व पर्यटन विभाग की ओर से इस बार एक नई पहल की है। मरू महोत्सव में अधिक से देशी-विदेशी सैलानी आए इसके लिए जैससलमेर से दिल्ली के लिए 11 फरवरी से एक विशेष वातानुकूलित ट्रेन का संचालन होगा। मंडल रेल प्रबंधक राजीव शर्मा ने इसके संबंध में जिला कलक्टर को जानकारी दी।

जिला कलक्टल एनएल मीना ने बताया कि रेलवे प्रशासन के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 04043 दिल्ली सराय - जैसलमेर वातानुकूलित सुपर फास्ट स्पेशल रेल 11 फरवरी को दिल्ली सराय से 18 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर 12 फरवरी को सुबह 8 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04044 जैसलमेर - दिल्ली सराय सेवा 14 फरवरी को जैसलमेर से 23 बजकर 05 मिनट पर रवाना होकर 15 फरवरी को सुबह साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इस गाडी में एक फस्ट क्लास एसी, 04 सेकैण्ड एसी, 8 थर्ड एसी व 2 गार्ड-पावर कार के डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें