गुरुवार, 23 जनवरी 2014

चोरी गए वाहनों के खरीदारों का पर्दाफाश

बालोतरा।शहर पुलिस ने तीन दिन बाद एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बुधवार को दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाशकिया है। पुलिस ने पंाच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खरीदी गई 9 मोटर साइकिले बरामद की है।इससे पूर्व पुलिस ने गत शनिवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों के कब्जे से सोलह मोटर साइकिलें बरामद की थी।इस मामले में आरोपितों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर बुधवार को पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौमोटर साइकिलें बरामद की है।

थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई ने बताया कि वाहन चोरी के मामलों के पर्दाफाश के लिए विशेष टीम का गठन किया। टीम में शामिल सहायक उप निरीक्षक रावताराम, कांस्टेबल सुखदेव, राकेश कुमार वर्मा, जसाराम, उदयसिंह ने कड़ी निगरानी व सतत प्रयास करते हुए दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर खरीदी गई चोरी की 9 मोटर साइकिलें बरामद की है।

ये हुए गिरफ्तार


पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह के आरोपित रहीम खां पुत्र मुबिन खां मुसलमान निवासी देवीकोट (जैसलमेर), शकूर खां पुत्र गजन खां मुसलमान निवासी देवीकोट (जैसलमेर), पोकरराम पुत्र भोमाराम मेघवाल निवासी कानासर (बाड़मेर), वीरमाराम पुत्र कानाराम मेघवाल निवासी कानासर (बाड़मेर), अचलाराम पुत्र जोधाराम जाट निवासी झाख (बाड़मेर)को दस्तयाब कर उनसे गहन पूछताछ की। आरोपितों ने कुख्यात मोटर साइकिल चोर लूणाराम मेघवाल बालोतरा से चोरी की गईमोटर साइकिलें खरीदना स्वीकार किया है। पुलिस इस मामले में आरोपितों से पूछताछ कर रही है। जिस पर और भी बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें